Bihar: तीसरे चरण की बहाली में भर्ती होंगे 87 हजार शिक्षक- उमेश कुशवाहा

Umesh Praise to Nitish

Umesh Praise to Nitish

Share

Umesh Praise to Nitish: पटना बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बिहार में बहाली को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने गुरुवार को कहा कि नीतीश सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने का सिलसिला निरंतर जारी है। नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक शिक्षक भर्ती के दो चरणों में करीब सवा दो लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। अब तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिसमें करीब 87 हजार नए शिक्षकों की बहाली होगी।

‘स्थापित किया नया कीर्तिमान’

उन्होंने कहा कि नौकरी देने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार की सरकार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 में दस लाख सरकारी नौकरी और दस लाख रोजगार देने का वादा बिहार के युवाओं से किया था, तब बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार थी। राजद के लोग श्रेय लेने की कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बिहार की जनता इस सच्चाई को जानती है।

‘आरजेडी सिर्फ प्रचार-प्रसार के भरोसे’

वह बोले, राजद के नेतागण सिर्फ सोशल मीडिया प्रचार और पोस्टर-बैनर में भरोसा रखते है, जब भी उन्हें काम करने का अवसर जनता ने दिया है, तब उन्होंने बिहार को लूटने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे प्राप्त करने की ओर हम तेज गति से आगे बढ़ रहे है। हम जनता से जो वादा करते हैं, उसे ससमय पूरा करने का भी काम करते हैं। नौकरी देने में बिहार अन्य विकसित राज्यों के मुकाबले काफी आगे है।

‘निजी सेक्टर में भी मिलेंगे लाखों रोजगार’

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार बन चुकी है। अब दोगुनी रफ्तार से युवाओं को नौकरी देने का काम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निजी सेक्टर में रोजगार सृजन के लिए भी नीतीश सरकार द्वारा महत्वपुर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। देश-दुनिया के निवेशकों में भी अब बिहार के प्रति विशेष रुचि दिख रही है। नए उद्योग-धंधे लगने से बिहार के युवाओं को लाखों की संख्या में रोजगार प्राप्त होगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Nalanda: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए छात्र की इलाज के दौरान मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”