New Hit and Run Law: राजस्थान में टायर जला कर हो रहा विरोध प्रदर्शन, कई शहरों में चक्का जाम

New Hit and Run Law:
केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले कानूनों में संशोधन किया गया था। इस कानूनों में हिट एंड रन(New Hit and Run Law) केस में भी कुछ बदलाव पेश किए गए थे। वहीं अब इसी कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कानून के विरोध में राजस्थान के बालोतरा जिले में ट्रक ड्राइवर्स द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
राजस्थान में भी हो रहा विरोध प्रदर्शन
कानूनों में हुए बदलाव को लेकर अब राजस्थान में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। . बालोतरा जिले में भी आज इस कानून के विरोध में ड्राइवर सड़कों पर उतरे वहीं कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बालोतरा से पचपदरा के बीच जगह जगह बेरिकेड लगा कर सड़क जाम कर दी। इसी के साथ कई सड़कों पर टायर जलाकर के विरोध प्रदर्शन किया गया। . बालोतरा में शनि मंदिर और बाईपास चौराहे पर कंटीली झाड़ियां डाल कर हाईवे जाम कर दिया।
प्रदर्शन के कारण लोगों को हुई तकलीफ
इस प्रदर्शन के कारण घंटों भर तक इस प्रदर्शन के कारण ही बसों के अटक जाने की जानकारी सामने आई है। जिसके कारण बस में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं इस प्रदर्शन को देखते हुए परेशान होकर कई यात्रियों को वापसी पैदल ही लौट जाना पड़ा।
पुलिस ने लिया एक्शन
वहीं अब इस मामले पुलिस भी सर्कता के साथ एक्शन लेती हुई दिखाई दे रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की कोशिश करी लेकिन पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बात नहीं बन पाई। हालांकि पुलिस की समझाइश में बाद छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई है. वहीं प्रदर्शन के दौरान आपातकालीन वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गई। कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प की भी खबर है।
यह भी पढ़े: IIT- BHU Case के आरोपियों पर BJP का एक्शन, पार्टी से किया निष्कासित
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar