बीजेपी विधायक को धमकीः ’50 लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को मार देंगे’

Threatening call
Threatening call: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के विधायक को अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले विधायक को अपशब्द कहे और 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी. इसी के साथ धमकी भी दी कि नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे.
बताया गया कि पहले बीजेपी के ललन पासवान के पास दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. अब कहलगांव विधायक पवन यादव को धमकी भरा फोन आया है. फोन अनजान नंबर से आया. मामले में कहा गया कि प्रथम दृष्टि से पता चल रहा है कि यह नंबर पाकिस्तान का है.
इस मामले में हमारे संवाददाता ने कहलगांव विधायक पवन यादव से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 10: 57 बजे उनको एक अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि सतीश यादव तुम्हारा कौन है? विधायक ने कहा कि सतीश यादव मेरा पुत्र है तो फिर उन्होंने 50 लाख रुपए देने की बात कही। तो विधायक ने कहा कि शायद कोई मजाक करता होगा.
विधायक ने बताया कि इसके बाद उधर से गाली-गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपए दो नहीं तो तुम्हारा बेटा समेत तुमको जान मार देंगे मामले को लेकर विधायक की ओर से स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: चार अप्रैल को करूंगा नामांकन, पूर्णियां की जनता किसी की गुलाम नहीं- पप्पू यादव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप