ऐसे ही फंसाते हैं स्कैमर्सः ज्यादा मुनाफे का लालच दे लगा दिया चूना

धोखाधड़ी।

धोखाधड़ी।

Share

हाल-फिलहाल टीवी पर पब्लिक अवेयरनेस के लिए एक कैंपेन चला है। जिसमें आपको कई सेलिब्रिटीज स्कैमर्स से सावधान रहने की सलाह देते हैं। वो कहते हैं कि ‘ऐसे ही फंसाते हैं स्केमर्स’। बिहार में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शख्स ने लोगों को 50 करोड़ा का चूना लगा दिया। अब पीड़ितों ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

आरोपी पूर्व IAS का दामाद

पटना के कंकड़बाग पीसी कालोनी में रहने वाला चिरंजीवी शिवम के ससुर IAS थे। नौकरी दौरान उनकी मौत के बाद उनके बेटे किशलय राज को नौकरी मिल गई। आरोपी शिवम की पत्नी का भव्या है। पीड़ितों का आरोप है कि शिवम के साथ राज भी इस धोखाधड़ी के मामले में शामिल है। एक पीड़ित अरुण दास ने बताया कि 3 साल पहले शिवम ने मुलाकात के दौरान बताया कि वह ट्रेडिंग कंपनी चलाता है। अरुण ने उसकी कंपनी में रकम लगाई और उन्हें अच्छा रिटर्न मिला। इसके बाद अरूण का भरोसा बढ़ गया उन्होंने और अच्छे रिटर्न के लालच में शिवम के कहने पर जमीन और पत्नी के गहने गिरवी रख, रिश्तेदारों से उधार लेकर 10 लाख रुपये लगा दिए। लेकिन इसके बाद शिवम ने उन्हें 22 लाख का चैक दिया जो कि बाउंस हो गया। ऐसा ही मामला सुपौल के प्रकाश कुमार के साथ हुआ और उनके 18 लाख रुपये की रकम फंस गई। प्रकाश को भी चैक मिला और बाउंस हो गया। इसी तरह पीड़ितों की फहरिस्त लंबी है। आरोप है कि शिवम ने कुल 50 करोड़ का गवन किया है।

फर्जी जॉब कंसल्टेंसी चलाने का भी आरोप

पीड़ित मुकेश प्रसाद ने बताया कि मेरे भाई की नौकरी लगवाने के लिए शिवम को 40 लाख रुपया दिए। इसके बाद नौकरी के लिए जिस विभाग में भाई गया वहां किसलय राज ने जरूरी कागजात लेकर दो से तीन महीने में ज्वाइन कराने की बात कही। नौकरी के नाम पर ही उसने लोगों से तकरीबन 1 करोड़ 40 लाख रुपया ऐंठ लिया।

‘आरोप सही निकले तो दर्ज होगी FIR’

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने कहा कि लोगों ने चिरंजीवी शिवम नाम के व्यक्ति पर 50 करोड़ रुपये अलग-अलग तरीके से लेने और न लौटाने का आरोप लगाया है। सभी से लेनदेन के कागजात जमा कराए गए हैं। आरोपी की भी जानकारी ली जा रही है। अगर इन लोगों के आरोप सही निकले तो FIR दर्ज की जाएगी।

BIHAR को मिलेगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात