Speculation of Lalan Singh’s resignation: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पहले ही बात कही थी। वहीं जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। पूर्व में सुशील मोदी ने कहा था कि ललन सिंह को लालू प्रसाद यादव से नजदीकियां भारी पड़ेंगी।
Speculation of Lalan Singh’s resignation: ‘इस संबंध में नहीं कोई जानकारी’
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कभी भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस मुद्दे पर राजनीति जोरों पर है। अब इस मुद्दे पर जेडीयू नेता विजय चौधरी ने भी खुलकर बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय चौधरी ने कहा कि उन्हें अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
‘सुशील मोदी कर रहे बेमतलब की बात’
बकौल विचय चौधरी सुशील मोदी की बात बेमतलब की है। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी नेता को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुशील मोदी को भाजपा में कोई नहीं पूछता इसलिए वह जेडीयू के बारे में बात करते हैं।
सुशील मोदी बोले…अंदरूनी सूत्रों के मिली ख़बर
वहीं सुशील मोदी ने पहले कहा था कि ललन सिंह को लालू प्रसाद यादव से नजदीकियां भारी पड़ेंगी। अब सुशील मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही यह बात कही थी। 29 दिसंबर को ललन सिंह को हटाया जाएगा। मेरे पास जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह ख़बर है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को यह पसंद नहीं कि जेडीयू अध्यक्ष होने पर भी ललन सिंह आरजेडी नेता के रूप में काम करें।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: गिरिराज सिंह बोले… ‘जो हिंदू धर्म को गाली देते हैं वो अपना लें मुस्लिम धर्म’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar









