पिता… बेटा… हत्या…, जुर्म की ऐसी दास्तां जिस पर विश्वास करना मुश्किल पर…

Son killed his Father

Son killed his Father

Share

Son killed his Father: एक युवक ने पहले अपने पिता का कत्ल किया। उसके बाद खुद ही थाने में जाकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद वो मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को घुमाता रहा। इसके बाद छानबीन करने में जुटी पुलिस को केस के बारे में तफ्तीश करते-करते उसी युवक पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने जो बताया उस पर एक बारगी यकीन करना मुश्किल था लेकिन वही सच भी था। दरअसल युवक ने ही अपने पिता की हत्या की थी।

मुफसिल थाना क्षेत्र के ग्राम धुवां का  मामला

मामला रोहतास जिले के सासाराम स्थित मुफसिल थाना क्षेत्र के ग्राम धुवां का है। यहां आठ जनवरी को एक किसान की हत्या हुई। वारदात के समय सत्येंद्र सुम्भा-कठडीहरी  रोड के किनारे वो किसान हरिप्रसाद, सत्येंद्र दुबे के खेत में पटवन कर रहा था। तभी शाम के तकरीबन साढ़े छह बजे हरिप्रसाद के पुत्र धन्जी सिंह ने ही उसपर कुल्हाड़ी से प्रहार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।

लिखवाई झूठी रिपोर्ट, पुलिस को करता रहा गुमराह

इसके बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया और अज्ञात के खिलाफ पिता की हत्या की तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पहली बार में तो पुलिस को बेटे पर भी शक नहीं हुआ और उसने केस में छानबीन शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी करती रही। इसी बीच पुलिस को कहीं से भनक लग गई हरिप्रसाद का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका पुत्र है।

पूछताछ में उगला सच

इसके बाद पुलिस ने धन्जी सिंह से कड़ी पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। दरसअसल जमीनी विवाद  के चलते धन्जी सिंह ने ही पिता की हत्या की थी। घटना की जानकारी देते हुए सासाराम  डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मामला जमीन को लेकर हत्या का है। पिता की हत्या पुत्र धन्जी ने ही की है। आरोपी ने खुद ही घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपी के पास से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है।

रिपोर्टः अश्विनी पाण्डेय, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें: कर्ज न चुका पाने के चलते बुजुर्ग दंपत्ति ने दी जान, पेड़ से लटके मिले शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”