SANATAN DHARM: सनातन पर टिप्पणी करने वाले अज्ञानी-विजय शंकर

SANATAN DHARM
SANATAN DHARM: खबर बिहार के रोहतास जिले से है। यहां महाराजगंज सीट से 6 बार विधायक रहे कांग्रेस पार्टी के विजय शंकर दुबे ने सनातन धर्म पर टीका-टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन पर टिप्पणी करने वाले लोग अज्ञानी हैं।
SANATAN DHARM: पूरे विश्व में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं
विजय शंकर ने कहा कि इन लोगों ने कभी सनातन की व्यापकता को समझा ही नहीं। सनातन धर्म सर्वव्यापी है। पूरे विश्व में इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। आगामी 2024 में प्रधानमंत्री बनने को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तय नहीं हुआ कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। जब सीट का बंटवारा कर चुनाव हो जाएगा तब सभी सांसदों के साथ बैठक कर पार्टी के साथ मिलकर तय किया जाएगा।
‘किसी जाति पर बयान देना गलत’
राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी जाति पर बयान नहीं देना चाहिए। इन सब बयान का मैं विरोध करता हूं। बता दें कि रोहतास जिले के सासाराम में कांग्रेस द्वारा परिवर्तन रैली आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए महाराजगंज विधायक सह पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे आए हुए हैं।
बिहार में पार्टी को मजबूत करने की कवायद
उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इन दिनों लगातार सभी जिलों में दौरा कर रहे हैं। बिहार में पार्टी को मजबूत करने को लेकर सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति भी तैयार कर रहे हैं।
मनोज झा के बयान पर जारी है विवाद
विजय शंकर से पहले और बाद में भी राज्यसभा सांसद मनोज झा के ठाकुर वाले बयान पर नेताओं की टिप्पणी आती रही है। लालू ने मनोज झा को विद्वान व्यक्ति बताया था। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता धर्मेंद्र ने उनके बयान का विरोध किया था। इस ममाले में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की भी मांग उठी थी।
रिपोर्ट: दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार
ये भी पढ़ें:RJD Workers Fight: गांधी सभागार बना ‘कुरुक्षेत्र’, खूब हुई मारपीट