
Robbery in a Bank: पटना की एक बैंक में दिनदहाड़े लूट की ख़बर से हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि यहां ग्राहकों और बैंक कर्मियों को बैंक के वाशरूम में बंधक बनाया गया. इसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने बैंक से 14 लाख रुपये की लूट की. वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पूरी इलाके को सील कर दिया है.
बताया गया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामला पटना के दानापुर में बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का बताया जा रहा है. बताया गया कि यहां हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पुलिस ने इलाके को सील करते हुए वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लूट कितने रुपयों की हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने तकरीबन 14 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि तकरीबन हथियारबंद पांच बदमाशों ने बैंक में लूट की इस घटना को अंजाम दिया है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशों ने बैंक में हथियार भी लहराए. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हुए.
बदमाशों के जाने के बाद बैंक स्टाफ ने शोर मचाया. लूट की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है. बिहटा थाना प्रभारी ने अनुसार घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: चार जून को घमंडिया गठबंधन का घमंड चकनाचूर हो जाएगा- नित्यानंद राय
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप