यूपी में रफ्तार का कहर, दो लोगों की मौत, कई घायल

Road Accident
Road Accident: उत्तरप्रदेश के सीतापुर, रायबरेली और बहराइच में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां हुए तीन सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गए वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में भी दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.
यूपी के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र से BSP प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के काफिले की कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस सड़क हादसे में कई लोग हुए घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया गया. हादसा बिसवां-सिधौली मार्ग के ग्राम भदेसिया के पास का बताया जा रहा है.
वहीं रायबरेली तेज रफ्तार बस व कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार के उड़े परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बरगद चौराहे की बताई जा रही है।
वहीं बहराइच में तेज रफ्तार में आ रही कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है. घटना मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर धनौली मोड़ के पास की बताई जा रही है.
रिपोर्टः शरद शर्मा, संवाददाता, बहराइच, उत्तरप्रदेश
रिपोर्टः गौरव शर्मा, संवाददाता, सीतापुर, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: अजब-गजब: गोपालगंज में गधे पर बैठकर नामांकन के लिए पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप