UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

Road Accident in Sitapur

Road Accident in Sitapur

Share

Road Accident in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. घटना में तीनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जनपद सीतापुर थाना तंबौर क्षेत्र के रेउसा तंबौर रोड दरियाना मोड़ कठूरा का है. यहां तेज रफ्तार गन्ने से लदे डीसीएम ट्रक ने एक बाइक को रौंद डाला. घटना में बाइक सवार दो बालिकाओं सहित तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बताते चलें थाना सकरन क्षेत्र के सैदापुर गांव निवासी दीपू (28) अपनी दो भांजियों स्वाति (12) और तान्वी (10) को खुरलिया से सैदापुर गांव गर्मियों की छुट्टी बिताने बाइक से ले जा रहा था. तभी अचानक रेउसा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. ट्रक काफी दूर तक बाइक को घसीटते हुए ले गया. जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों में रोष नजर आया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

रिपोर्टः गौरव शर्मा, संवाददाता, सीतापुर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: बच्चों से मिले सीएम योगी, किया दुलार, श्रद्धालुओं से पूछी कुशलक्षेम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप