Rajasthan Election 2023 भाजपा प्रत्याशी का प्रशासन पर गंभीर आरोप, वोट डालने से पुलिस ने किया इंकार

rajasthan election 2023-bjpp-candidate-allegation-against-Administration-news-in-hindi

rajasthan election 2023-bjpp-candidate-allegation-against-Administration-news-in-hindi

Share

Rajasthan Election 2023

राजस्थान(Rajasthan Election 2023) में मतदान में बड़ी तादात में युवा हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ ही समय में प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया पर स्माप्त होने वाला है। इस बार के चुनाव में राज्य में शांतिपूर्वक मतदान के लिए 1.70 लाख सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। लेकिन बावजूद इसके अलग-अलग जिलों से बवाल की घटनाएं सामने आ रही है।

टोंक के इस जिले में हुए बवाल

बता दें कि टोंक जिले के देवली उनियारा से एक मामला सामने आया है। इस जिले से बूथ कैप्चरिंग की शिकायत का मामला सामने आया है। इसी मामले को लेकर भाजपा पार्टी के समर्थकों ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ अपान गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि समर्थकों को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करने की भी आवश्यकता पड़ी। बता दें कि इस झड़प में कई समर्थकों को घायल होने की भी जानकारी सामने आ रही है।

पुलिस अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक जिले के देवली उनियारा से विजय बैंसला प्रत्याशी के रुप में खड़े हुए है। इस दौरान प्रत्याशी ने पुलिस पर मतदाताओं को वोट ना डालने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां के लोग वोट डालने के लिए आ रहे है। उनके पास वोटर आईडी कार्ड भी मौजूद है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस प्रशासन मतदाताओं को वोटिंग करने से रोक रही है। बैंसला ने कहा कि जरनल कास्ट के वोटरों को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

जमकर हुआ पथराव और फायरिंग

इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया गया है। जहां मौके पर जमकर फायरिंग और पथराव की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान तैनात किए गए अफसरों के साथ मारपीट को अंजाम दिया गया है। मामले पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले चलाकर ग्रामीणों को खदेड़ा।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-election-2023-poling-agent-died-during-election-voting-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/home