Advertisement

Rajasthan Election 2023 मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट की हुई मौत, हार्ट अटैक बना कारण

rajasthan-election-2023-poling-agent-died-during-election-voting-news-in-hindi

rajasthan-election-2023-poling-agent-died-during-election-voting-news-in-hindi

Share

Rajasthan Election 2023

Advertisement

आज राजस्थान(Rajasthan Election 2023) में विधानसभा चुनाव जारी है। इस बीच जयपुर के राजस्थान में पोलिंग एजेंट के मौत की जानकारी सामने आई है। जिसे लेकर सभी हैरान है। बताया जा रहा कि एजेंट की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। 25 नवंबर शनिवार सुबह से ही राजस्थान में मतदान की शुरुआत हो चुकी है।

Advertisement

मतदान के दौरान एजेंट की हुई मौत

सुबह 7 बजे से राजस्थान में चुनाव में मतदाता हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे है। इसी दौरान हार्ट अटैक के कारण जयपुर के राजस्थान में पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है। बता दें जिस समय एजेंट की मौत हुई उस समय मतदान में पाली जिले के एक उम्मीदवार शांति लाल भी मौजूद थे। एजेंट शांतिलाल की हालत देखते हुए जल्दबाजी में लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। बताया जा रहा है कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दें कि इस अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस कारण हुई मौत

जैसा की बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान एजेंट की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है। बता दें कि इसकी पुष्टि डॉक्टरों ने की है। वहीं इस घटना के बाद एजेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय एजेंट की मौत हुई उस समय मतदान केंद्र में उम्मीदवार शांतिलाल भी मौजूद थे।

इतने सीटों पर हो रहे वोट

राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवंबर शनिवार को जारी है। आपको बता दें कि एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार का निधन हो जाने के कारण मतदान को स्थगित कर दिया गया है। जिसके कारण 200 में से कुल 199 रुपये में हो रहा है। वहीं चुनाव में जीत के लिए पक्ष-विपक्ष की पार्टियां जीत का दावा ठोकती हुई दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-election-2023-former-cm-enjoying-during-election-viral-photo-news-in-hindi/#google_vignette

Follow Us On:https://twitter.com/home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें