
President Murmu in Gaya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने महाबोधि मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की। पटना से फ्लाइट द्वारा वह गया आईं थीं।
President Murmu in Gaya: एयरपोर्ट से सीधे पहुंची थी मंदिर
गया स्थित एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सीधे महाबोधि मंदिर को रवाना हो गईं। यहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर से पूजा अर्चना कर सीयूएसबी(Central University of South Bihar) के लिए हुईं। इस दौरान वह मंदिर परिसर में करीब 30 मिनट तक रूकीं। उन्होंने महाबोधि वृक्ष के भी दर्शन किए।
President Murmu in Gaya: दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को करेंगी सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यूनीवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गया आई हैं। वो गया के पंचानपुर स्थित सीयूएसबी में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगी। वह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। राष्ट्रपति के गया आगमन को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था परिवर्तित की गई थी। राष्ट्रपति के गुजरने वाले मार्ग पर कुछ समय के लिए नो एंट्री कर दी गई थी।
महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भी लिया था भाग
राष्ट्रपति 19 अक्टूबर को मोतिहारी में महात्मा गांधी सेन्ट्रल विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं थी। दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा था, ‘’मुझे बताया गया है कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के विभिन्न शिक्षण कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या लगभग 60 प्रतिशत है। ऐसी होनहार छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन और बढ़ते हुए आत्म-विश्वास में मुझे भविष्य के विकसित भारत का स्वरूप दिखाई देता है”।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बालू खनन को अनुमतिः उचित दर पर मिलेगी, निर्माण की लागत घटेगी