Dheeraj Sahu मामले पर पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, ’70 सालों से कांग्रेस की लूट मशहूर…अभी भी जारी है’

Dheeraj Sahu:
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज साहू(Dheeraj Sahu) के कर से आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान 353.5 करोड़ की नकदी बरामद हुई है। सभी नकदी को सासंद के ठिकानों से नकदी बरामद करने के बाद इस मामले पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। उन्होनें कहा कि गौरतलब है कि यह बरामदगी अभूतपूर्व है, और भारत में अब तक किसी भी जांच एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है, जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का तंज
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “भारत में ‘पैसों की लूट’ से जुड़ी कहानियों की ज़रूरत ही किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी मौजूद है, जिसकी लूट 70 सालों से मशहूर है, और अब भी जारी है…”इस ट्वीट के साथ आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक वीडियो को भी शेयर किया है।
भाजपा का कांग्रेस पर वार
पार्टी के कई दिग्गजों ने कांग्रेस सांसद के घर पर पड़ी छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उपराष्ट्रपति ने कहा कि “मैं आप सभी (विद्यार्थियों) से आग्रह करता हूं… आइए, ऐसी मशीन का आविष्कार करें, जो तेज़ गति से करेंसी नोटों को गिन सके। कार्यक्रम के दौरान जगदीप धनखड़ इसी मुद्दे पर जनता से बातचीत कर रहे थे।
गृह मंत्री का विपक्षियों पर प्रहार
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करने के दौरान गृंह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया है। गृह मंत्री ने अपने इस बयान में कहा कि “मैं कांग्रेस की चुप्पी समझता हूं, क्योंकि भ्रष्टाचार उनका स्वभाव है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) और समाजवादी पार्टी (SP) सभी चुप बैठे हैं… अब मुझे समझ आया कि PM नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अभियान क्यों चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है… यह इसलिए चलाया गया, क्योंकि उनके मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज़ उजागर हो जाएंगे।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar