बिहार के सियासी समंदर में ज्वार, बीजेपी पर ये क्या बोले नीतीश कुमार

Nitish’s Statement on BJP
Nitish’s Statement on BJP: बिहार(Bihar) की राजनीति के समंदर सियासी लहरें बहुत तेजी से हिलोरे ले रही हैं। ऊंची-ऊंची उठ रही इन सियासी लहरों से बिहार की राजनीति (Politics) के तट पर खलबली मच गई है। दरअसल इस राजनीतिक ज्वार का कारण कोई और नहीं स्वयं प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार(Nitish Kumar) हैं। उनके एक बयान ने सियासी गलियारों की हलचल को एकदम से बहुत बढ़ा दिया है। आलम ये कि फिलवक्त उनके विरोधी भी अब उनके लिए पलक-पांवड़े बिछाए बैठे हैं।
Nitish’s Statement on BJP: ‘जब तक जिंदा रहूंगा, बीजेपी से दोस्ती रहेगी’
बिहार के मोतिहारी(Motihari) स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय(Mahatma Gandhi Central University) में दीक्षांत समारोह(convocation) का आयोजन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार भी मौजूद थे। जब वह मंच पर आए तो किसी को यह भान नहीं था कि नीतीश इस तरह का बयान दे देंगे। नीतीश ने सभी को चौंकाते हुए कहा कि जब तक जिंदा रहूंगा, बीजेपी से दोस्ती रहेगी। नीतीश के इन दो वाक्यों की सारगर्भिता को स्वयं नीतीश ही बता सकते हैं लेकिन फिलहाल उनका यह बयान देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान नीतीश ने यह भी कहा कि उन्होंने कांग्रेस के समय में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग की थी लेकिन तब वो नहीं मिली।
ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है- शक्ति यादव
नीतीश के बयान पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया ख़बर को अलग तरह से पेश करती है। बीजेपी मुग़ालते में न रहे। उन्होंने सांसद को इशारा करके अपनी बात को रखा है। उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। कांग्रेस पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं देने के बयान पर शक्ति ने कहा, यह सभी जानते हैं। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कांग्रेस से मांग कि थी लेकिन नहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी नहीं मिली थी। केंद्र में बीजेपी आई तो मिली। सीएम ने सिर्फ यही बात कही है। इससे किसी को खुश होने की ज़रूरत नहीं है।
Nitish’s Statement on BJP: नीतीश से हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं- सम्राट
नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, नीतीश कुमार से हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। हमारी किसी से भी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांत से चलने वाली पार्टी है, बीजेपी गैंग नहीं है। कुछ लोग गैंग चलाते हैं। भारत को श्रेष्ठ बनने के लिए पार्टी ने खुद को समर्पित किया है। बीजेपी के कार्यकर्ता देश के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं। हमारा व्यक्तिगत झगड़ा नहीं, राजनीतिक मुद्दे हैं। तुष्टिकरण करेंगे तो बीजेपी खुलकर विरोध करेगी।
राष्ट्रपति ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित
बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को सम्मानित किया है। इस दौरान वहां प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। इसी दौरान नीतीश कुमार का दिया गया बयान अब राजनीतिक सुर्खी बन गया है।
Nitish’s Statement on BJP: प्रशांत किशोर ने कही थी ये बात
कुछ दिनों पहले नीतीश पर बात करते हुए राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश की कोई भी बात ऐसे ही नहीं होती। जब उन्हें लगता है कि उनकी पूछ कम हो रही है तो वह अपने सहयोगियों को झटका देते हैं। देखना होगा कि नीतीश का यह बयान प्रशांत किशोर की बात को कितना सही साबित करता है। ये तो आने वाला वक्त और स्वयं नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि आखिर उन्हें जेडीयू की राजनीति को किस दिशा में मोड़ना है।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में लव जिहाद और लैंड जिहाद- गिरिराज सिंह