Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

Mukhtar Ansari: धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के परिवार से की मुलाकत, सरकार पर खड़े किए सवाल

Mukhtar Ansari: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से उनके घर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव मुख्तार अंसारी के घर पर पहुंचे। धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के घर वालों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल चाल जाना और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों ढांढ़स बंधाया।

मुख्तार के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बयान देते हुये कहा कि हमने कल्पना नही की थी कि ऐसे माहौल मे गाजीपुर आना पड़ेगा। हमने कभी कल्पना नही की थी कि देश मे ऐसा शासन होगा। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्तार के निधन से कई सवाल खड़े हुये हैं। परिवार के लोग लगातार आशंका जता रहे थे कि वो जेल मे सुरक्षित नही हैं।

हाईकोर्ट के वर्तमान जज से करायी जाये जांच

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा पूरी तरह मुख्तार के परिवार के साथ खड़ी है। यू पी मे न्यायिक अभिरक्षा मे लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। लगातार न्यायिक अभिरक्षा मे सुनियोजित संस्थागत हत्यायें हो रही हैं। उन्होने कहा कि मुख्तार अंसारी से पहले अतीक अहमद, अशरफ, मुन्ना बजरंगी, विकास दुबे की हत्यायें हुई। धर्मेंद्र ने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले मे सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और इस मामले मे हाईकोर्ट के वर्तमान जज से जांच करायी जाये। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुख्तार के परिवार की रगो मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का खून दौड़ रहा है।

कब्र पर फूल चढ़ा कर दी श्रद्धांजलि

ओवैसी पल्लवी पटेल के गठबंधन पर बोलते हुये धर्मेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव के समय बहुत से गठबंधन बनते बिगड़ते हैं। पल्लवी पटेल आज भी सपा की विधायक हैं। इंडिया गठबंधन पर बोलते हुये धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यूपी मे अखिलेश इंडिया गठबंधन के खेवनहार हैं। यूपी राहुल और अखिलेश का मान सम्मान बढ़ाएगा। धर्मेंद्र यादव गाजीपुर में मुख्तार के कब्रिस्तान भी पहुंचे और मुख्तार की कब्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: खजुराहो सीट पर सपा ने कियी बड़ा उलटफेर, बदल दिया प्रत्याशी, मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button