Bihar: कांग्रेस के कुछ नेता ‘वेंटिलेटर’ पर, उनका अहंकार ‘एक्सीलेटर’ पर- मुख्तार अब्बास नकवी

Mukhtar Abbas to Congress
Mukhtar Abbas to Congress: भारत सरकार के पूर्व केंद्र मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भाजपा लोकसभा कोर कमिटी और प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल हुए। भाजपा अररिया जिला कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं। लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है।
‘हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ’
मुख्तार अब्बास नकवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा के “इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है। इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। उनकी लोकप्रियता बढ़ी है और पार्टी संगठन मजबूत हुआ है।”
‘ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने का अभ्यास शुरू’
उन्होने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस के जो अभी भी कुछ नेता हैं वो वेंटिलेटर पर हैं। लेकिन उनका अहंकार एक्सीलेटर पर है। अब उनका अभ्यास शुरू हो गया कि हार का ठीकरा ईवीएम पर कैसे फोड़ें। और इल्जाम लगाएंगे की ईवीएम के कारण ही हार हुई है।
‘चुनाव से पहले ही सूपड़ा साफ होने का एहसास’
इस तरह का भय और भौकाल प्रमाण है कि चुनाव के पहले ही अपने सूपड़ा साफ का अहसास कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू हों या इंदिरा गांधी उनसे ज्यादा नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों के झंडाबरदार हैं और संवैधानिक पंथ निरपेक्षता के नायक हैं। उन्हें किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। इन खलनायकों का जुगाड़ उन्हें परास्त नहीं कर सकता।”
रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में खेला जारी है… अब किसकी बारी है?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”