MP में बदलेगा मौसम का रुख, कई जिलों में होगी भारी बारिश

मध्य प्रदेश में सोमवार से मौसम में बदलाव ऩजर आएगा और मंगलवार को नए सिस्टम के एक्टिव होते ही बारिश के साथ बरफ गिरने का दूसरा दौर शुरू होने के आसार है।
MP Weather Department की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के ऊपर है जो अगले 2 दिनों में उत्तर भारत में एक्टिव होगा। 15 मार्च से 18 मार्च तक आसमान पर बादल छाने और प्रदेशभर में बूंदाबांदी के आसार बन सकते है। 14 से 20 मार्च तक जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
MP Weather Department के मुताबिक, आज 12 मार्च को तापमान सामान्य रहेगा और नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होना शुरू हो जाएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश पर 14 मार्च से दिखाई देगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।। नए सिस्टम के प्रभाव से प्रदेशभर में 15 से 18 मार्च के बीच तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने की संभावना है। वही ग्वालियर- चंबल का मौसम बिगड़ने से 13 मार्च से हल्के बादल छा जाएंगे और 14 से 15 मार्च के बीच में बादल के गरज चमक के साथ फिर से बूंदाबांदी होने के आसार हैं।
ये भी पढ़े: MP में चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुआ सपाक्स संगठन, चलाया जागरूकता अभियान