Biharक्राइमराज्य

नकाबपोश बदमाशों ने प्रधान को मारी गोली, मौत

बिहार के किशनगंज जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर पांजीपाड़ा पंचायत ऑफिस के सामने दो नकाबपोश युवकों ने एक प्रधान को गोली मार दी। घायल प्रधान को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

गुस्साए लोगों ने रोड किया जाम

बताया गया कि मोहम्मद राही, प्रधान को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घठना से गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस से शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हो सका।

रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार

ये भी पढ़ें:जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

Related Articles

Back to top button