Madhya Pradesh: बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर पिटाई, अपहरण के बाद युवक के साथ की गई दरिंदगी

madhya pradesh beating after kidnapping news in hindi

madhya pradesh beating after kidnapping news in hindi

Share

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। बता दें, कि शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक का न केवल अपहरण किया गया बल्कि उसे बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर पीटा भी गया।

जानें क्या है पूरा मामला?

बता दें, यह पूरा मामला करैरा का जहां बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया, फिर उसे बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर पीटा। साथ ही उससे पैर छुलवाए। और तो और बदमाशों ने कार में उसके अपहरण करने का वीडियो तक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  हालांकि पुलिस ने 2 आरोपियों को दिल्ली से शनिवार को गिरफ्तार किया है।

जानिए कैसे हुई घटना?

बता दें, पीड़ित सागर शर्मा ने बताया कि उसकी करैरा के धर्मेंद्र, आकाश यादव और सौरभ से वाद विवाद हो गया था। जिसके बाद से 29 जनवरी को यह लोग अपने साथियों के साथ आकाश यादव की कार में आए और मेरा अपहरण कर लिया।

फिर कठोरा में बर्फ के प्लांट पर ले जाया गया और बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर एक घंटे तक उसके साथ मारपीट की गई। पहले दर्ज कराई गई FIR  को वापस लेने के लिए उससे पैर भी छुलवाए गए और मुंह पर पेशाब भी की गई। हालांकि इस मामले में थाना करैरा के प्रभारी सुरेश शर्मा का बयान भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/rahul-gandhi-attacked-on-pm-modi-today-news-in-hindi/

मुंगावली तिराहे पर सागर को फेंक फरार हुए बदमाश

वहीं सागर का कहना है कि उसे ऐसी यातनाएं दी गई हैं, जिसके बारे में वह बता भी नहीं सकता। फिर अगले दिन सागर को मुंगावली तिराहे पर फेंक कर बदमाश फरार हो गए। साथ ही आरोपियों ने सागर को धमकाया भी था कि लोगों को सबक सिखाने के लिए तेरा वीडियो भी बना लिया है। जिसके बाद इन लोगों ने वीडियो को वायरल भी कर दिया।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर