शिवपाल सिंह यादव गुंडों के सरदार! बीजेपी प्रत्याशी ने सपा पर किया जुबानी वार

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: बदायूं लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को गुंडों का सरदार बताया है। बदायूं में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि भतीजे ने चाचा को फंसा दिया है उन्होंने सपा को परिवार की पार्टी बताते हुए कहा कि सपा में एक ही परिवार का विकास हुआ है।
संभल जिले के कस्बा बबराला में पूर्व सभासद विजय शर्मा के आवास पर गुरुवार को पहुंचे बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि आम आदमी का मोदी के प्रति भरोसा बढ़ा है, पीएम के लिए लोगों में बहुत उत्साह है। बीते दिनों बदायूं में दो बच्चों के हत्यारे के एनकाउंटर पर शिवपाल सिंह यादव के सवाल उठाने पर कहा कि शिवपाल यादव का गुंडई का स्वभाव है, शिवपाल को उन्होंने गुंडों का सरदार बताया।
सपा पर किया करारा प्रहार
वहीं अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा को भतीजे ने फंसा लिया है, अब समाजवादी पार्टी के पास कुछ नहीं बचा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सपा बूथ लूटने का काम करती है, मगर बीजेपी सरकार में सपा बूथ नहीं लूट पाएगी। सपा को परिवार की पार्टी बताते हुए बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि सपा में एक परिवार का डेवलपमेंट है, 2024 चुनाव में उन्होंने बदायूं में बीजेपी की जीत का दावा किया है।
शिवपाल यादव ने बेटे के लिए छोड़ दी थी सीट
आपको बता दें कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र में संभल जनपद की गुन्नौर विधानसभा आती है, जहां के उपनगर बबराला में भाजपा प्रत्याशी शाक्य आज संपर्क के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने अपने बेटे आदित्य यादव के लिए बदायूं सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में शिवपाल सिंह यादव के इस फैसले के बाद बीजेपी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई है।
रिपोर्ट- अरुण कुमार, संभल, उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें: यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, दो पाकिस्तानी सहित 3 आतंकी गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप