Bihar: ‘अवकाश के लिए शिक्षकों को भौतिक रूप से देना होगा आवेदन’

KK Pathak Order

KK Pathak

Share

KK Pathak Order: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अब शिक्षकों को लिए एक और फरमान जारी किया है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा है। केके पाठक ने अपने नए आदेश में कहा है कि शिक्षकों को अवकाश के लिए भौतिक रूप से आवेदन देना होगा। व्हाट्सएप पर दिया गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।

KK Pathak Order: व्हाट्सएप पर दिया गया आवेदन नहीं होगा स्वीकार्य

पत्र में केके पाठक ने कहा कि स्कूलों के निरीक्षण में यह मिला कि काफी संख्या में शिक्षक व्हाट्सएप पर छुट्टी के लिए आवेदन देते हैं। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। अवकाश के लिए भौतिक रूप से आवेदन देना होगा।

केके पाठक ने पत्र लिखकर जारी किया आदेश

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने बुधवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सख्त लहजे में कहा कि मॉनिटरिंग की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। भौतिक रूप से आवेदन देने के बारे में उन्होंने कहा इस प्रकार के आवेदन से सहूलियत होगी। निरीक्षी पदाधिकारी देख सकेंगे कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है और किस तारीख को स्वीकृति के लिए अग्रेसित किया गया है।

औचक निरीक्षण पर दिया जोर

वहीं उन्होंने कहा कि निरीक्षण को औचक बनाया जाए। जिससे शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति की वास्तविकता पता लगे। उन्होंने पत्र में कहा कि कई बार दो-तीन शिक्षक विद्यालय से चले जाते हैं। वहीं कई बार ऐसा हुआ है कि टीम पहुंची तो पता चला कि शिक्षक जाने की तैयारी में हैं। शिक्षकों की समय से पहले जाने की प्रवृत्ति देखते हुए औचक निरीक्षण करने की हिदायत दी गई है।

निरीक्षण को तीन श्रेणियों में बांटने को कहा

निरीक्षण को तीन श्रेणियों में बांटा जाए। नौ से 12 बजे के बीच निरीक्षण वाले स्कूलों को पहली श्रेणी में रखा गया है। दूसरी श्रेणी में दो से पांच बजे और तीसरी श्रेणी में इन दोनों पालियों में निरीक्षण किया जाए। शिक्षक और कर्मियों के बीच स्पष्ट संदेश जाना चाहिए कि किसी भी समय चेकिंग हो सकती है। निरीक्षण के राजिस्टर को मासिक के बदले साप्ताहिक बनाने का आदेश दिया गया है, ताकि शिक्षक और कर्मी सतर्क रहें।

ये भी पढ़ें: उद्योगपतियों ने बिहार में उद्योग लगाने की कही बात, बोले…देंगे रोजगार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar