Advertisement

उद्योगपतियों ने बिहार में उद्योग लगाने की कही बात, बोले…देंगे रोजगार

Investors Summit in Patna

Investors Summit in Patna

Share
Advertisement

Investors Summit in Patna:  बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार उद्योग विभाग ने पटना के ज्ञान भवन में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज़ किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ, उद्योग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संदीप पुंडरीक, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्रीज के बिहार में विकास की चर्चा से हुई।

Advertisement

Investors Summit in Patna: ‘बिहार को बनाएंगे कर्मभूमि’

इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के कई टेक्सटाइल और लेदर के उद्योगपति मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमल ग्रुप के सुरेश बगेचा ने कहा कि गुजरात में करीब 5000 में 60 फीसदी लेबर बिहार से है। बिहार में धर्म भूमि है, इसे अब कर्मभूमि बनाएंगे। सुरेश बगेचा ने बिहार में निवेश करने की बात कही। उन्होंने बताया इस मामले में उद्योग विभाग से बात हुई है। वह बोले, बिहार के चार- पांच हजार लोगों को रोजगार दूंगा। मैं यहां पॉलिस्टर, नायलॉन आदि की यूनिट लगाऊंगा।

मधुवनी में उद्योग लगाएगी सावी लेदर

वही सावी लेदर भी बिहार के मधुबनी में 274 करोड़ के लागत से उद्योग लगाएगी। सावी लेदर के डायरेक्टर विजय झा ने कहा कि मैं बिहार का रहने वाला हूँ और चाहूंगा कि मेरे इस उद्योग से बिहार का विकास हो। रूपा टेक्सटाइल ने भी बिहार में उद्योग लगाने के लिए हामी भरी।

तीन एमओयू हुए साइन

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर में तीन एमओयू हुए हैं। सावी लेदर्स के साथ 274 करोड़ रुपये का, कमल ग्रुप के साथ 100.5 करोड़ रुपये और मां प्रभावती ग्रुप के साथ 94.5 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया है।

कल उद्योगपतियों से मिलेंगे सीएम

समिट 14 दिसबंर तक चलेगी। बिहार में आयोजित हो रही इस पहले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 600 से ज्यादा उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। समिट से पहले 11 कंपनियों ने लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू की सहमति दी है। 14 दिसंबर को उद्योगपतियों के साथ सीएम नीतीश कुमार वन-टू-वन मीटिंग करेंगे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Patna Nagar nigam: सरस मेले को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट इवेंट मेला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें