Advertisement

Patna Nagar nigam: सरस मेले को बनाया जाएगा जीरो वेस्ट इवेंट मेला

Patna Nagar nigam

waste managment in saras mela patna

Share
Advertisement

Patna Nagar nigam: पटना नगर निगम द्वारा गांधी मैदान परिसर में लगने वाला सरस मेले को जीरो वेस्ट इवेंट मेला बनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए पटना नगर निगम द्वारा कई तैयारियां की गई है। इसी कड़ी में जीरो वेस्ट इंवेट के रूप में पटना सरस मेला परिसर को कचरे से मुक्त रखा जाएगा। 15 दिसंबर से सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। सभी दिन मेला परिसर को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में ही मनाया जाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर सरस मेले में पटना नगर निगम की टीम द्वारा तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है।

Advertisement

Patna Nagar nigam: मेला परिसर में ही होगा वेस्ट मैनेजमेंट

सरस मेले में आमजनों की संख्या लाखों की होती है। प्रतिदिन सांस्कृति कार्यक्रम एवं विभिन्न स्टॉल के माध्यम से लोग खरीदारी एवं मनोरंजन के लिए एकत्रित होते हैं। ऐसे में खाने पीने की वस्तुएं एवं उनसे उत्पन्न वेस्ट का मैनेजमेंट मेला परिसर में ही किया जाएगा।

सूखे कचरे को प्रोसोसिंग के लिए भेजा जाएगा

सूखे कचरे के लिए पटना नगर निगम द्वारा टीम लगाई जाएगी। जो इन कचरों को प्रोसेसिंग के लिए भेजेगी जिससे इसका फिर से उपयोग किया जा सके। गीले कचरे की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। जिसे मेले के दौरान एकत्रित किया जाने वाला गीला कचरा वहीं प्रोसेस किया जा सके।

जनजागरूकता के लिए लगेगा विशेष स्टॉल

पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा मेले में आने वाले लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। पटना नगर निगम की टीम द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे मेले परिसर में संदेशों के माध्यम से लोगों को कचरा अलग-अलग करने, हेल्पलाइन नंबर एवं पटना नगर निगम की सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के डस्टबिन, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल एवं विशेष सफाई की व्यवस्था की जा रही है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Arrah:  तलाक के मामले में सिविल कोर्ट पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें