Advertisement

Menstruation not handicap, ‘paid leave’ नीति की कोई आवश्यकता नहीं- स्मृति ईरानी

Share
Advertisement

Menstruation Cycle: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने बुधवार, 13 दिसंबर को कहा कि मासिक धर्म कोई “बाधा” नहीं है और इसके चलते “पेड लीव” के लिए किसी विशेष नीति की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। स्मृति ईरानी राज्यसभा में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के सदस्य मनोज कुमार झा द्वारा देश में मासिक धर्म स्वच्छता नीति पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बोल रही थीं।

Advertisement

Menstruation Cycle: इस मुद्दों के लिए नहीं चाहिए प्रस्ताव

मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “एक मासिक धर्म वाली महिला के रूप में, मासिक धर्म और मासिक धर्म चक्र एक बाधा नहीं है, यह महिलाओं की जीवन यात्रा का एक स्वाभाविक हिस्सा है… हमें ऐसे मुद्दों का प्रस्ताव नहीं देना चाहिए जहां महिलाओं को समान अवसरों से वंचित किया जाता है, सिर्फ इसलिए कि जो व्यक्ति मासिक धर्म नहीं करता है उसका मासिक धर्म के प्रति एक विशेष दृष्टिकोण है “।

Menstruation Cycle: सरकार के विचाराधीन नहीं है प्रस्ताव

बता दें कि पिछले हफ्ते, कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, स्मृति ईरानी ने लोकसभा को बताया था कि “सभी कार्यस्थलों के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश का प्रावधान करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है”।

ये भी पढ़ें- हिंदू नेता की हत्या की साजिश के आरोप में UAPA के तहत मामला दर्ज, कोर्ट ने दी जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *