खाकी की शर्मनाक हरकतः आरोपी के सामने ही नाबालिग के कपड़े उतरवाए

शर्मनाक

शर्मनाक

Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर से खाकी की शर्मनाक हरकत का एक मामला समाने आया है। यहां नाबालिग से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर महिला कांस्टेबल ने पीड़िता को ही पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। हद तो तब हो गई जब आरोपी के सामने ही महिला कांस्टेबल ने नाबालिग के अपने उतवाए और फोटो भी खींचे। इस घटना के बाद नाबालिग सदमें में आ गई। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

पिता ने कहा: घटना के बाद से मेरी बेटी सदमे में

कानपुर के साढ़ थाने में एक किसान ने शिकायत की कि गांव का ही अमन उसकी नाबालिग बेटी से स्कूल आते-जाते और घर से निकलते समय छेड़छाड़ करता है। आरोपी ने नाबालिग के फोटो को भी कंम्प्यूटर की मदद से एडिट कर अश्लील बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनाक्रम में शर्मासार करने वाला मोड़ तब आया जब एक महिला कांस्टेबल ने नाबालिग पीड़िता को ही पूछताछ के लिए थाने बुला लिया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि इस दौरान महिला कांस्टेबल ने नाबालिग से पूछताछ की और आरोपी के समाने की उसके कपड़े उतरवाकर फोटो भी खींचे। इस घटना के बाद उसकी बेटी सदमे में आ गई और उसे दौरे पड़ने लगे। इलाज के लिए बेटी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टर का कहना है कि सदमे की वजह से ही नाबालिग की तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल हालत स्थिर है।

पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

उधर, पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी साउथ और एसीपी घाटमपुर को संयुक्त रूप से मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। एसीपी घाटमपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से मामले की जांच की जाएगी। आरोप सही पाए गए तो जिम्मेदारों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंUP Police: दया स्टाइल में तोड़ा गेट, लक्ष्य एक वो भी नेक:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *