Patna: जदयू की बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा

JDU meeting in Patna
JDU meeting in Patna: मंगलवार को जनता दल (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में ‘लोकसभा चुनाव अभियान समिति’ की अति महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव संबंधित पार्टी की रणनीतियों एवं चुनाव प्रचार से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
अध्यक्षता बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के संयोजक विजय कुमार चौधरी, चुनाव अभियान समिति के सह-संयोजक सह विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री जमा खां, मंत्री जयंत राज, मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, आईटी सेल के संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी मनीष कुमार, पूर्व मंत्री राजकुमार सिंह, पूर्व मंत्री लक्षमेश्वर राय, विधायक शालिनी मिश्रा सहित चुनाव अभियान समिति के सभी सदस्य एवं प्रवक्ता भी मौजूद रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: लालू के समय कानून का नहीं बंदूक का राज चलता था, खौफ में जीते थे लोग: जेडीयू प्रवक्ता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप