Politics: गिरिराज की कांग्रेस पर चुटकी, सोनिया-राहुल को लेकर कही ये बात

Giriraj to Congress

Giriraj to Congress

Share

Giriraj to Congress: राज्यसभा के लिए प्रत्याशियों दवारा किए जा रहे आवेदनों पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है। सुशील मोदी ने जहां बीजेपी की तारीफ की तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर भी चुटकी ली है।

‘सोनिया थकीं या कांग्रेस, जनता करेगी तय’

राजस्थान से राज्यसभा की उम्मीदवारी पेश करने वाली सोनिया गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता हैं। अब कांग्रेस थकी है या सोनिया गांधी थकी हैं। यह निर्णय तो जनता ही करेगी। हम उन्हें राज्यसभा में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

‘खरगे जी टेंशन में, लॉन्च नहीं हो रहे राहुल’

कांग्रेस को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर चुटकी ली। वह बोले खरगे जी टेंशन में हैं। राहुल गांधी को लॉन्च कर रहे हैं लेकिन वे लॉन्च नहीं हो रहे। वे तो लॉन्च पैड पर ही खड़े हैं अभी तक।

कांग्रेस पर दागे सवाल

वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि जनता ने 2014 में पीएम मोदी को चुना। उन्होंने जनता के हित में कई कार्य किए। आखिर कांग्रेस ने शौचालय क्यों नहीं बनवाए। गरीबों को सिलेंडर क्यों नहीं दिया। उनके लिए पानी और मकान की सुविधा क्यों नहीं की।

बिहार से अखिलेश हैं कांग्रेस प्रत्याशी

आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा पद से नामांकन भरवाया है। वहीं जेडीयू ने संजय झा और बीजेपी ने धर्मशीला गुप्ता और डॉं भीम सिंह का पर्चा भरवाया है। फिलहाल आरजेडी की तरफ से अभी तक कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर आई सुशील मोदी की प्रतिक्रिया, ये बोले…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”