बिहार की महिला ने दिल्ली के एक वकील पर लगाया ठगी का आरोप

Fraud

Fraud

Share

Fraud: दिल्ली निवासी एक वकील पर बिहार के सहरसा निवासी एक महिला ने ठगी का आरोप लगाया है। महिला ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला का कहना था कि 2017 में उनके पति की सड़क दुर्घटना में दिल्ली में ही मौत हो गई थी। इसी सिलसिले में मुआवजे का केस लड़ने के नाम पर वकील ने चेक की डिमांड की और बिना बताए आठ लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए। महिला ने बताया कि वो पढ़ी लिखी नहीं है।

मुआवजा दिलाने का लड़ रहा था केस

सौरबाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर की नीलम देवी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह पढ़ी लिखी नहीं है। 2017 में उसके पति की दिल्ली में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में मुआवजे की गुहार लगाई। इस केस के सिलसिले में अधिवक्ता दिलीप कुमार द्वारा केस करने के लिए चेक की मांग की गई। इस पर महिला ने उन्हें चार चेक उपलब्ध करा दिए।

चेक के माध्यम से की ठगी!

महिला ने बताया कि इसके बाद मुआवजे के रूप में उनके खाते में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 11 लाख 53 हजार 597 रुपये आए। महिला का आरोप है कि इस दौरान वकील ने फीस के तौर पर 50 हजार रुपये के अलावा इन चेक्स के माध्यम से एक बार पांच लाख पचास हजार और दूसरी बार तीन लाख चार हजार रुपये निकाल लिए।

कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट

जब आठ लाख 54 हजार रुपये अतरिक्त निकाले जाने पर वकील से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस मामले में साइबर सेल, सहरसा के पुलिस अधिकारी सहित कई जगह शिकायत की गई। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। अब कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar: इस जिले के कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत, स्थानीय स्तर पर होगा इलाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

अन्य खबरें