यहां नाव से की जाती है विदेश यात्रा

foriegn trip
यदि आपसे कोई विदेश यात्रा(Foreign trip) की बात कहे तो सबसे पहले आपके दिमाग में एयरोप्लेन (Aeroplane), या शिप(Ship) का ख्याल आएगा। लेकिन हम आपसे कहें कि विदेश यात्रा के लिए लोग नाव का प्रयोग करते हैं तो सबसे पहले आपके चेहरे पर एक मजाकिया मुस्कान तारी होगी लेकिन यह बात सच है।
नो मैंस लैंड में भरा रहता है पानी
यह दिलचस्प मामला बिहार के सीतामढ़ी का है। यहां भारत आने-जाने वाले नेपाली और भारतीय नागरिक नाव का सहारा लेते हैं। ऐसा करना उनका कोई शौक नहीं मजबूरी है। दरअसल सीतामढ़ी के मेजरगंज के बसबिट्टा के समीप नो मैन्स लैंड है। यहां पर नदी का पानी भरा है। नेपाल के बलरा, सरलाही गांव के लोग नाव के जरिए ही इस जगह से भारतीय बाजार आकर अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं। फिर नाव के जरिए उनको वापस अपने देश लौटना पड़ता है। साल के तकरीबन तीन महीने खासकर बरसात के दौरान आवागमन के लिए नाव ही उनका मुख्य सहारा होती है।
रिपोर्ट : सरोज कुमार गुप्ता, सीतामढ़ी, बिहार
ये भी पढ़ें:ताड़ी नेचुरल जूस, शराब बंदी के नाम पर गरीबों का शोषणःजीतनराम मांझी