Bihar Crime: जमीनी विवाद में गोली लगने से घायल हुआ शख्स

Firing in land dispute
Firing in land dispute: बिहारशरीफ के मानपुर थाना क्षेत्र के तेतरावां गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।
Firing in land dispute: एक कट्ठा जमीन को लेकर था विवाद
घटना में घायल हुए युवक की पहचान तेतरावा गांव निवासी पप्पू यादव के पुत्र राम कुमार(19) के रूप में हुई है। राम कुमार के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि बीते एक माह से एक कट्ठा जमीन के लिए उनके पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
उसने बताया कि इसकी सूचना कई बार मानपुर थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुजीत कुमार के मुताबिक, मंगलवार को मालो यादव, धर्मवीर यादव, सुसुम यादव, और मुन्ना यादव ने उनके घर पर हमला कर दिया। उन्होंने घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
जान बचाकर भाग रहा था युवक
आरोप है कि इस दौरान राम कुमार जान बचाकर भागने लगा, लेकिन उसे गोली लग गई। घायल राम कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: Kaimur: प्रदर्शनकारी चालकों ने किया पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar