पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

घटना की जानकारी देती पुलिस।
बिहार(BIHAR) के सहरसा(SAHARSA) जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान एक गोली बदमाशों की कार में लग गई लेकिन फिर भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। इसके बाद पुलिस ने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया। इसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास के काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की गई है।
आरोपी के पास से पिस्टल और कई लीटर प्रतिबंधित दवा बरामद
घटना बिहार के सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र की है। यहां कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे के निर्देश पर क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सोनवर्षा राज थान क्षेत्र के मैना भगवती स्थान के समीप पुलिस और एसयूवी कार सवार अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसयूवी सवार अपराधियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में कई राउंड फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाशों की कार के टायर में लगी लेकिन अपराधी फिर भी गाड़ी भगाते रहे। वहीं पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा करते हुए आखिरकार एक बदमाश को धर दबोचा। हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और भारी मात्रा में कोडीन युक्त कोरेक्स सीरप बरामद किया है। इसकी मात्रा 235 लीटर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
रिपोर्टः आशीष कुमार झा, संवाददाता, सहरसा, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, डेढ़ साल में चुराईं 300 बाइक