Delhi NCRराज्य

Delhi: ट्रेन के कोच में लगी आग से यात्रियों में फैली दहशत

Fire in Train: दिल्ली के सरिता बिहार इलाके में ताज एक्सप्रेस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. आग ट्रेन की तीन बोगियों तक फैल गई. यात्रियों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

बताया गया कि जैसे ही यात्रियों ने ट्रेन के D-3 कोच में आग की लपटें देखीं तो तुरंत उन्होंने चैन पुलिंग कर गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन से बाहर निकलकर जैसे तैसे जान बचाई. आग तब तक D-2 और D-4 कोच तक भी फैल चुकी थी. इधर दमकल विभाग को सूचना देने के बाद दमकल की छह गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. वहीं ट्रेन को एक घंटे बाद रवाना किया गया. घटना चार बजकर 24 मिनट की बताई जा रही है. वहीं जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग करने के बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना की गई. आग लगने की घटना ओखला रेलवे स्टेशन के पास हुई है.

यह भी पढ़ें:  UP: मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम, विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button