
Embezzlement of Lakhs of rupees: पश्चिम चंपारण ज़िले के बगहा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में लाखों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में कंपनी के ही सात कर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कंपनी के सात कर्मियों पर आरोप
आरोप है कि बगहा में BSS माइक्रो फाइनेंस कंपनी में 22 लाख से अधिक की राशि का कंपनी के सात कर्मियों ने गबन कर लिया है। लिहाजा 7 कर्मियों पर ग़बन का केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दरअसल यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित बगहा के शास्त्रीनगर चौक पर स्थित BSS माइक्रो फाइनेंस कंपनी में ग़बन का मामला उजागर हुआ है।
सभी आरोपी कर्मी लापता
इसका खुलासा डिविजनल मैनेजर ने पुलिस को लिखित शिकायत में किया है। जिसमें 7 कर्मियों को नामित कर पुलिस ने कार्रवाई तेज़ कर दी है। बताया जा रहा है कि कई समितियों द्वारा जमा की गई इस राशि की हेराफेरी कर दोषी कर्मी रफू चक्कर हो गए हैं।
पुलिस कर रही जांच
इसकी जानकारी देते हुए बगहा के SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि पटखौली थाने में BSS माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डिविजनल मैनेजर अभिमन्यु कुमार शर्मा ने वित्तिय अनियमितता की शिकायत कर 22 लाख से अधिक की राशि की हेराफेरी का 7 लोगों पर आरोप लगाया है। जिसकी जांच कर पटखौली थाने में केस दर्ज़ किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्टः परवेज आलम, संवाददाता, बगहा, बिहार
ये भी पढ़ें: Jharkhand: कचरा उठाने वाले वाहन के नीचे दबकर बच्चे की मौत
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar