Crime: मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ली दो लोगों की जान, गांव वालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला

Crime in Aligarh

Crime in Aligarh

Share

Crime in Aligarh: अलीगढ़ जिले का एक गांव एक के बाद एक तीन लोगों की हत्या से सहमा हुआ है. यहां भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है. बताया गया कि गांव में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं गांव वालों ने भी बाद में पागल व्यक्ति को ही मौत के घाट उतार दिया है.

मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के नूरपुर गांव है. बताया गया कि यहां कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति गांव में घुस गया. उसके हाथ में एक लाठी लगी थी. गांव वालों के अनुसार वह मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति हर व्यक्ति पर बिना वजह लाठी से प्रहार कर रहा था. इस घटना में कई लोगों को चोट लगी.

वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की लाठी से एक गांव के ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई. उनके सिर पर गंभीर चोट आई थीं. उसने पहले लालाराम नाम के किसान के ऊपर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उस सिरफिरे ने अपने कपड़े उतार कर मृतक लालाराम को जलाने की कोशिश की। उसको बचाने आए जफर नाम के एक शख्स को भी उस सिरफिरे ने डंडे से हमला कर चोट पहुंचाई जिससे उसकी भी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गांव वालों ने बाद में उस मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को घेरकर पीटा. उससे उस मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति क मौत हो गई. वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की लाठी से एक अन्य युवक भी घायल बताया जा रहा है. वह मृतक जफर का बेटा बताया गया है.

मरने वाले व्यक्तियों में एक हिंदू और एक मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति बताया जा रहा है. वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की भी मौत की ख़बर है. सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.

रिपोर्टः अर्जुनदेव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: UP: मुजफ्फरनगर के प्रेमी युगल ने शामली में की खुदकुशी, खाया जहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें