
Controversial statement of Gopal Mandal: भागलपुर के नवगछिया में प्रोपर्टी डीलर के हत्या मामले में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। यहां उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि एसपी गलत आ गए हैं। इनके आते ही क्राइम रेट बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अच्छे से काम कर रही है लेकिन पता नहीं पुलिस विभाग में क्या हुआ। उन्होंने कहा जब तक एसपी रहेंगे क्राइम कंट्रोल होना मुश्किल है। हत्याएं होती रहेंगी। वहीं अपनी सुरक्षा को लेकर बोले… हम सतर्क रहते हैं. रिवाल्वर रखते हैं. कोई हमला करेगा तो हम खुद धांय-धांय एक दो को गिरा देंगे। फिर कोई रुकता है क्या..।
‘शूटर बहुत चालाक होता है’
उन्होंने कहा कि जिनकी हत्या हुई उनको हम बराबर समझाते थे सतर्क रहिये, ऐसे मत रहिये, ऐसे मत बैठो, अपने घर में रहो, यहां वर्कर्स काम करेंगे। मारे जाओगे। ये जो शूटर होता है, कमाल का होता है, वो जानता है लाश गिरा देंगे जो जनता लाश को देखेगी इतने में हम चले जाएंगे। हमारा पीछा कोई नहीं कर पाएगा।
‘अपराध को कोई रोक नहीं सकता’
उन्होंने कहा, डीएसपी अच्छे आदमी हैं। अच्छे काम कर रहे हैं। लेकिन एसपी गलत आ गए हैं। एसपी ठीक नहीं हैं। इनके रहने से बहुतों का खून होगा। अगर इनको सरकार ने नहीं हटाया तो खून होने में कमी नहीं रहेगी। ये तो आते के साथ क्राइम करवा दिए। अपराध होता है यह होते ही रहता है इसको कोई रोक नहीं सकता है।
‘… नहीं तो सीएम को आना पड़ेगा’
सरकार हमारी सजग है। हमारे जब सीएम जब सीएम बने तो सात साल तक क्राइम कंट्रोल रहा। सारे हथियारों में जंग लग गई थी लेकिन एकाएक न जाने क्या हुआ। ये जो पुलिस विभाग के लोग हैं न उसमें से गलत एसपी आ गए हैं। मैंने डीआईजी से बात की कि कुछ कीजिए नहीं तो सारे अतिपिछड़े रोड पर उतर जाएंगे। फिर डीएम को आना पड़ेगा. सीएम को आना पड़ेगा।
‘सबके पास कट्टा होता है’
वह बोले क्राइम होते रहता है। क्या करेगी सरकार, क्या करेगी पुलिस। भाई भाई में झगड़ा हो जाता है। सबके पास कट्टा रहता है। फटाक से मार दिया। हम भी सतर्क रहते है 24 घण्टे हम रिवाल्वर रखते हैं। बैठते हैं अपने दरवाजे पर तो रिवाल्वर लेकर ही बैठते हैं। जो हमारा बॉडीगार्ड है वो तो पेपर पढ़ता है। घूमता फिरता है। या सोचेगा पोजिशन लेगा। हम देना ही शुरू कर देंगे धायं धायं देंगे दो लोग गिरेगा भागते रहेगा।
‘पुलिस पहले अपनी जान बचाएगी’
उन्होंने कहा पुलिस पर भरोसा है लेकिन पुलिस पहले अपनी जान बचाएगी। पोजीशन लेगी। कोई हमें मारने आएगा तो हम रिवाल्वर चलाना शुरू कर देंगे। दो लोगों को गिरा देंगे तो भागता फिरेगा।
यह था मामला
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के बेटे की DSP आवास के महज कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. बाइक सवार बदमाशों ने प्रखंड प्रमुख के बेटे मिथुन यादव को तीन गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मिथुन यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. हालांकि परिजन मिथुन यादव को लेकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें: महादेव की शरण में ‘हीरो नंबर वन’, बोले… शिव जी के रहते किसी का बुरा नहीं हो सकता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”