Biharराजनीतिराज्य

Patna: सीएम नीतीश ने पीएमसीएच में किया औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य देखा

CM’s Surprise Inspection: पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया। नीतीश के अचानक वहां पहुंचने से अधिकारियों को अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएम ने वहां हो रहे निर्माण कार्य आदि के बारे में जानकारी की। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने वाराणसी में नीतीश कुमार की रैली के बारे में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।

रिडवलपमेंट प्रोजक्ट वर्क की प्रगति बताई

इसके पश्चात् कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रिडवलपमेंट प्रोजेक्ट वर्क की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि 48 एकड़ में फैले पीएमसीएच का पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। 5,462 बेड का यह अस्पताल बनेगा। इसका निर्माण कार्य तीन फेज में कराया जा रहा है। पहले फेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रथम फेज में 2,073 बेड का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा और उसके बाद दूसरे तथा तीसरे फेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

‘बनाया जा रहा विश्वस्तरीय अस्पताल’

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है। मरीजों को बेहतर आधुनिक तकनीक से युक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां कार्य करने वाले चिकित्सकों से लेकर कर्मियों तक के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है। पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भी बेहतर ढंग से छात्रावास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

‘निर्माण कार्य पूर्ण होने पर होगी खुशी’

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि पहले फेज का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य भी तेजी से पूर्ण करें। जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो मुझे काफी खुशी होगी।

अस्पताल से कनेक्टिविटी के लिए भी दिए निर्देश

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जेपी गंगा पथ और अशोक राजपथ से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करें। मरीजों और उनके परिजनों को पीएमसीएच पहुँचने में कम समय लगे और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

‘पाटिल पथ और नेहरू पथ के बीच सीधे संपर्क की बनाएं योजना’

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर पुल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री पाटलि पथ पर रुके और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पाटलि पथ और नेहरु पथ के बीच सीधा संपर्क बनाने की योजना पर काम करें।

प्रधानसचिव सहित यह रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य, पथ निर्माण तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ० आईएस ठाकुर, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Gopalganj: फर्जी प्रमाणपत्र मामले में तीन शिक्षकों पर एफआईआर, तीनों फरार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button