Advertisement

Chandigarh: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डिप्टी कमिश्नरों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश

Chandigarh

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की समीक्षा बैठक

Share
Advertisement

CM Mann meeting: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद  मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विस्तार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता की वजह से जो काम रुके हुए थे अब उन कामों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। डोर टू डोर राशन योजना, पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरी देना और शहीद फौजियों को सम्मान देने वाली योजना को रफ्तार दी जाएगी।

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों से आए सुझाव सभी डीसी से किए साझा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से जाने का मौका मिला उसमें लोगो की तरफ से जो सुझाव बताए गए उन सभी के बारे में सभी डीसी को बैठक में बताया गया है। अभी अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी दफ्तरों में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। अगर कोई भी अधिकारी पैसे मांगता है तो उसका जिम्मेदार डीसी और एसएसपी को माना जायेगा।

सभी जिलों में खोला जाएगा सीएम सहायता केंद्र

मुख्यमंत्री भगवंत ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए हर जिले में सीएम सहायता केंद्र खोला जाएगा। जिसमें तमाम अधिकारी बैठेंगे और विधायक भी वहां पर काम लेकर आएंगे। अगर जिला स्तर का काम होगा तो वही निपटान कर दिया जाएगा अन्यथा संबंधित विभाग को भेज दिया जाएगा। सीएम दफ्तर में भी डेशबोर्ड होगा जहां लोगों को उनकी समस्याओं से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। सप्ताह भर के अंदर समस्या का समाधान होगा। डीसी ऑफिस में लोगों का काम टोकन सिस्टम से किया जाएगा।

गांवों का क्लस्टर बनाकर होगा काम

सीएम भगवंत मान ने जानकारी देते हुए कहा कि 4-5 गांवों का क्लस्टर बनाया जाएगा। डीसी स्थानीय विधायकों और प्रतिनिधियों को लेकर बड़े गांवों में जाकर लोगों के काम करेंगे। हर जिले में एक महीने का रोस्टर जारी होगा।

मुख्यमंत्री भगवंत रखेंगे हर काम पर नजर

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि सीएम का डेशबोर्ड जो होगा AI से संबंधित होगा। जिसके जरिए मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद सभी कामों की निगरानी कर सकेंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि लोगो को अपने काम कराने के लिए चंडीगढ़ न भागना पड़े।

नशे पर कसी जाएगी नकेल, किसानों को मिलेगा भरपूर पानी

ड्रग्स को लेकर सीएम ने कहा कि बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी  ख़बरें सामने आती हैं कि नशा तस्करों और कुछ अफसरों के बीच जो सांठगांठ चलती है उसे तोड़ा जाएगा। मानसून और सिंचाई को लेकर सीएम ने बताया कि धान का सीजन शुरू हो गया है। सभी किसानों को नहरी पानी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घग्गर के बॉर्डर पर जाकर वो खुद इसका निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Politics: रायबरेली के रहेंगे राहुल, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *