Biharराजनीतिराज्य

Bihar: सीएम नीतीश ने अमीन सयानी और बुनकर नेता कलेश्वर तांती के निधन पर जताया शोक

CM expressed grief: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रेडियो की आवाज रहे मशहूर रेडियो संचालक अमीन सयानी और बिहारशरीफ के बुनकर नेता कलेश्वर तांती के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने दिवंगतों के परिवार को इस अपूरनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

अमीन सयानी ने एशिया में बनाई अपनी ख्याति

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व० अमीन सयानी को रेडियो की दुनिया में आवाज का जादूगर कहा जाता था। उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में अपनी ख्याति बनाई। उनकी आवाज ने दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया। उनके कई रेडियो कार्यक्रम मशहूर रहे हैं। स्व० अमीन सयानी के निधन से मनोरंजन जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करें और उनके परिवारवालों एवं प्रशंसकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।

गरीबों-वंचितों की मदद को हमेशा तत्पर रहे कलेश्वर तांती

वहीं सीएम ने बिहारशरीफ के बुनकर नेता कलेश्वर तांती के बारे में कहा कि वह गरीबों एवं वंचित तबकों की मदद करने के लिये हमेशा तत्पर रहते थे। स्व० कलेश्वर तांती जदयू पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: बिहारवासियों को सीएम नीतीश का तोहफा, करोड़ों रुपये की लागत की पथ और पुल योजनाओं का उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button