Advertisement

Chetan anand tweet: तेजस्वी बोले, पार्टी फोरम में रखनी चाहिए थी बात

Share
Advertisement

Chetan anand tweet: डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव का बड़ा बयान सामने आया है। शनिवार को पटना हवाई अड्डे पर मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जिस किसी को भी आपत्ति थी, उनको पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए थी न कि ट्वीट करना चाहिए था। हम इस पर बात करेंगे। तेजस्वी का ये बयान आरजेडी विधायक चेतन आनंद के एक ट्वीट को लेकर आया है।

Advertisement

Chetan anand tweet:  क्या कहा था आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने

दरअसल आरजेडी विधायक चेतन आनंद ने एक ट्वीट कर मनोज झा के ठाकुर  वाले बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि यदि में राज्यसभा में होता तो मनोज झा के इस बयान का विरोध करता। उन्होंने कहा था कि हम ठाकुर हैं सबको साथ लेकर चलते हैं। समाजवाद के नाम पर किसी एक जाति को टारेगट नहीं करना चाहिए। जब हम दूसरों के बारे में गलत नहीं सुन सकते तो अपने यानि ठाकुरों पर अभद्र टिपप्णी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मनोज झा का किया समर्थन

पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बारे में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सबको पता है कि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। बेस्ट सांसद भी चुने जा चुके हैं। महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात रखी थी कि गांव की भी पिछड़ी महिलाओं को मौका मिलना चाहिए। इसी विषय पर उन्होंने ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता को दोहराया।

‘चंद लोग ही बेच रहे देश की संपत्ति’

उन्होंने कहा कि उस कविता को आज के संदर्भ में देखें तो चंद लोग ही देश की संपत्ति को बेच रहे हैं। चंद्र लोगों के पास ही संपत्ति ज्यादा है। जिनकी आबादी ज्यादा है उनके पास जमीन ही नहीं है।

‘बीजेपी के सांसदों के बयानों का नहीं होता पोस्टमार्टम’

तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद पार्लियामेंट में खड़े होकर जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, गाली-गलौज करते हैं, उनके बयानों का पोस्टमार्टम नहीं होता है। उनके खिलाफ क्या एक्शन हुआ। हम लोग हर किसी को लेकर के चलते हैं। हम वीपी सिंह को मानने वाले हैं।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें:Bayan par raar: बीजेपी विधायक श्रेयसी का अब्दुल बारी पर जुबानी हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *