Bihar: लालू प्रसाद के करीबी को सीबीआई की टीम ने थमाया नोटिस

CBI Notice
CBI Notice: आरजेडी नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। शुक्रवार को राबड़ी आवास पर पहुंचे ईडी अधिकारियों के बाद अब एक नई जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की एक टीम लालू के करीबी और आरजेडी सांसद किरण देवी के घर पहुंची है। वहां उन्हें एक नोटिस थमाकर दिल्ली कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
पूर्व विधायक का नाम भी शामिल
बताया जाता है कि भोजपुर जिले के अगिगांव स्थित संदेश की आरजेडी विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव भी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह बालू सिंडिकेट से भी जुड़े रहे हैं। यह मामला भी लैंड फॉर जॉब घोटाले से ही जोड़कर देखा जा रहा है। सीबीआई की टीम ने यह नोटिस किरण देवी ओर उनके पति अरूण यादव के नाम से सौंपा है।
शुक्रवार को राबड़ी आवास पहुंचे थे ईडी अधिकारी
वहीं बताया गया कि इस समय सीबीआई की टीम नोटिस तलब कराने पहुंची उस समय अरुण यादव आवास पर मौजूद नहीं थे. वही शुक्रवार को राबड़ी आवास पर ईडी की टीम एक पीले लिफाफे में एक नोटिस लेकर पहुंची थी। उन्होंने इस नोटिस को रिसीव कराया था। आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित कई अन्य के नाम आरोप पत्र में दायर किए जा चुके हैं. इसलिए अब इन नोटिस को बेहद खास माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar: अचानक एटीएम से उठा धुआं, बुझाई आग तो मामला पता चला…
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar