Advertisement

Bihar: अचानक एटीएम से उठा धुआं, बुझाई आग तो मामला पता चला…

Theft from ATM

Theft from ATM

Share
Advertisement

Theft from ATM: बिहार के छपरा में शुक्रवार रात चोरों ने एक एटीएम मशीन पर धावा बोला। चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा, उसमें से लाखों रुपये चुराए और चंपत हो गए। गैस कटर से एटीएम मशीन काटने के चक्कर में एटीएम मशीन में आग लग गई। जब इस आग का धुआं मशीन के पास रहने वाले लोगों के घर में पहुंचा तो घटना की जानकारी हो सकी।

Advertisement

नेहरू चौक, शिव मंदिर के पास की घटना

मामला छपरा के नेहरू चौक शिव मंदिर के सामने कन्हैया सिंह के घर के नीचे का है। उनके घर के नीचे एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है। शुक्रवार काफी ठंड थी और लोग अपने घरों में थे। ऐसे में चोरों ने रात को सन्नाटे का फायदा उठाते हुए एटीएम पर धावा बोल दिया।

आठ लाख रुपये ले गए चोर

चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा और उसमें रखे आठ लाख रुपये चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर भाग गए। इस घटना में एटीएम में आग लग गई। जब इस आग का धुआं कन्हैया के पड़ोसियों के घर पहुंचा तो उन्होंने कन्हैया को इसकी जानकारी दी। जब कन्हैया और अन्य लोगों ने नीचे आकर देखा तो ये धुआं एटीएम से उठ रहा था।

दर्ज करवाई रिपोर्ट

इस पर आनन फानन में इस बात की जानकारी एटीएम लगाने वाली कंपनी इटाची को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद एटीएम का विद्युत संजोयन काटा गया। वहीं इटाची के लीगल एडवाइजर सोनपुर निवासी नरेंद्र सिंह ने नगर थाना में संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस कर रही जांच

अब पुलिस ने वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम पर किसी गार्ड की तैनाती नहीं थी। इसलिए यह हादसा हुआ। पहले भी इलाके में चोरी की घटनाएं होती रही हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार की बेटी का शबरी प्रसंग सुन भावुक हो गए पीएम, जमकर की तारीफ

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *