Advertisement

Bihar: चुनाव के समय नीतीश उठाते विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा-जीतनराम

Jitanram to Nitish

Jitanram to Nitish

Share
Advertisement

Jitanram to Nitish: बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने प्रदेश के वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश को चुनाव के समय ही बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की याद आती है। उन्होंने लालू और नीतीश पर सवाल खड़े किए। दरअसल जीतनराम मांझी ने यह बातें पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

Advertisement

Jitanram to Nitish: बोले, यह संभव नहीं

पूर्व मुख्य मन्त्री जीतन राम माँझी ने कहा, सीएम नीतीश कुमार चुनाव के समय राजनीतिक मुद्दा बनाकर विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को उठाते हैं। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात को लेकर भी शायद उन्होंने मांग उठाई है। वह बोले,  लेकिन यह संभव नहीं है। 14वें बित आयोग ने इसको समाप्त कर दिया है।

‘लालू और नीतीश ने नहीं किया बिहार का विकास’

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार और लालू यादव बिहार के इतने दिनों तक सीएम रहे हैं। बिहार का विकास नहीं हुआ है। इनलोग को तो जल्द से जल्द अपने पद से इस्तीफ़ा दे देनी चाहिए। आरोप लगाया कि बिहार में आजकल एस्टिमेट घोटाला जमकर रहा है। नीतीश कुमार केवल अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने के लिए म्यूज़ियम, घर और सड़क का निर्माण कराते हैं। पुराने म्यूज़ियम से नए म्यूज़ियम तक सड़क बनवा रहे हैं, जिसकी कोई ज़रूरत नहीं है।

‘हम छोटी पार्टी, सीट बंटवारे का निर्णय बीजेपी का’

वहीं उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे पर बताते हुए कहा की हम छोटी पार्टी हैं और सारा निर्णय अब बीजेपी को करना है। लेकिन मगध और 9 ऐसी सीट जिस पर हम लोग मज़बूत हैं, वहां हमारी तैयारी चल रही है जल्द ही सीट पर फ़ैसला होगा।

‘बिहार में शराबबंदी फेल’

उन्होंने बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा, बिहार में शराब बंदी फेल है। अब बिहार में गुजरात की तरह शराबबंदी लागू करनी चाहिए। एंडीए की सरकार बिहार में बनने के बाद यहां भी गुजरात मॉडल लागू किया जाएगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: जर्जर मकान की छत गिरी, कई बच्चे घायल, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें