
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में पुलिस एक रेस्टोरेंट में पहुंची. दरअसल पुलिस को इस रेस्टोरेंट में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी. पुलिस ने जब रेस्टोरेंट की तलाशी ली तो एक बारगी तो सब कुछ ठीक लगा. इसके बाद पुलिस उस रेस्टोरेंट के बाथरूम में घुसी. इसके बाद पुलिस ने जो देखा तो दिमाग चकरा गया.
दरअसल बाथरूम में एक खुफिया दरवाजा था. इस दरवाजे को खोलते ही एक कमरा था. उस कमरे में कई केबिन दिखाई दिए. उसमें से तीन केबिन में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में थे. पुलिस सभी को अपने साथ ले गई. युवतियों को तो पुलिस ने जाने दिया लेकिन युवकों के परिजनों को बुलवाया गया. उनसे बॉन्ड भरवाया गया. इसके बाद उन्हें छोड़ा गया.
बताते हैं कि पुलिस को कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि इस रेस्टोरेंट में कुछ गड़बड़ हो रही है. यहां सदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. इसी आधार पर पुलिस ने यहां छापेमारी की थी. बताया गया कि रेस्टोरेंट मालिक प्रत्येक केबिन के लिए 500 से 1000 रुपये प्रतिघंटा तक चार्ज करता था.
भागलपुर के एसपी ने बताया कि सभी केबिन में बिस्तर भी लगे थे. तलाशी के दौरान किचन और बाथरूम की भी तलाशी ली गई. बाथरूम में एक खुफिया दरवाजा था. वहीं एक कमरे में कई केबिन बने थे. स्थानीय लोगों का आरोप था कि रेस्टोरेंट संचालक प्रेमी जोड़ों को 500 से 1000 रुपये प्रति घंटा के दर से केबिन उपलब्ध कराता है. रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: एक तरफा प्यार में हैवानियत की हदें पार, युवती से गैंगरेप फिर तलवार से काटी अंगुलियां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप