Bihar: हेलमेट न पहनने पर चालान काटा, रकम इतनी ज्यादा कि देख दिमाग चकरघिन्नी बन गया

Bhagalpur news
Bhagalpur news: यातायात नियम का पालन न करना एक युवक को इतना भारी पड़ेगा ये उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हलमेट न पहनने पर उसका चालान काटा गया. चालान की रकम इतनी कि इसमें तकरीबन सौ नए हेलमेट आ जाएं. जब चालान युवक को मिला तो उसका सिर चकरा गया. अब वह सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है.
मामला भागलपुर के युवक से जुड़ा है. वह कुछ दिन पूर्व मधेपुरा जिले से किसी काम के सिलसिले में नवगछिया आ रहा था. इस दौरान कदवा चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग चल रही थी. जनाब ने हेलमेट नहीं पहना था तो ट्रैफिक कर्मी ने उनका चालान काट दिया. अमूमन हेलमेट न पहनने का चालान एक हजार रुपये का होता है.
लेकिन चालान कटा एक लाख रुपये का. जब युवक को चालान मिला तो उसका सिर चकरा गया. अब शुरू हुई सरकार दफ्तर की भाग-दौड़. युवक ने बताया वो कभी भागलपुर डीटीओ ऑफिस तो कभी चेक पोस्ट के चक्कर लगाने लगा. मामला आला अफसरों तक पहुंचा.
कदवा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने कहा है कि गलती हुई है इसका जल्द ही सुधार करवा लिया जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी के माध्यम से जानकारी दी है, टेक्निकल इशू की वजह से ऐसी गलती होने की बात कही है. अब यह सुधार कंट्रोल रूम से ही हो सकता है. जल्द इसका सुधार कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bihar: बीजेपी का तेजस्वी पर तंज, सिर्फ कह देने से कोई नहीं बन जाता गरीबों का मसीहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप