Advertisement

बरेली में दहशत: बुल्डोजर में आग, सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग, सड़क पर बिखरे खाली कारतूस

Bareilly Crime

Bareilly Crime

Share
Advertisement

Bareilly Crime: बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर शनिवार सुबह जमकर बवाल हुआ. बवाल बीच सड़क पर हुआ. इसकी दहशत ऐसी कि दोनों ओर से वाहन रुक गए वाहन चालक वाहनों को वापस मोड़ लौटने लगे. बीच सड़क पर दोनों ओर से हो रही अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. बुल्डोजर को आग के हवाले कर दिया गया. सड़कों पर जगह-जगह कारतूस के खाली खोखे नजर आए. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.

Advertisement

मामला इज्जतनगर क्षेत्र में बजरंग ढाबे का पास का है. यहां दो पक्षों में जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन सबके बीच खाकी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. आखिर बरेली में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वो सरेराह फायरिंग पर आमादा थे.

आरोपी पक्ष के सभी लोग फरार हो गए। आरोपियों की एक कार नाले में पलट गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है. एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी आदित्य की पीलीभीत बाईपास रोड पर मार्बल्स की दुकान है. थाना इज्जतनगर प्रभारी के अनुसार शनिवार सुबह आरोपी बिल्डर राजीव राणा, उसका बेटा, केपी यादव तकरीबन चार दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान उन्होंने साथ में लाए बुल्डोजर से दुकान में तोड़फोड़ की. इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और नौबत फायरिंग तक आ गई. एक बुल्डोजर में आल लगा दी गई. कार की टक्कर से संजय और रोहित घायल हो गए जो कि राजीव के पक्ष के बताए जा रहे हैं. वहीं फायरिंग में भी एक युवक के घायल होने की ख़बर है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने आदित्य उपाध्याय, उसके पुत्र अविरल उपाध्याय को उनकी गन एसबीबीएल 12 बोर सहित हिरासत में लिया गया। दूसरे पक्ष की फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त किया। 

सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि इस प्रकरण के संबंध में थाना इज्जतनगर में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

रिपोर्टः रुपेंद्र कुमार, संवाददाता, बरेली, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Delhi: वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में दो लोगों की चाकू घोंप कर हत्या

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *