Agra News: रेप के बाद छात्रा ने किया सुसाइड, पिता ने बयां किया दर्द बोले- मेरी बच्ची IPS बनना चाहती थी

Share

Agra News: 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ उसकी सहेली के पिता ने शारीरिक शोषण किया। वो उसे प्रताड़ित करता था। इससे आहत होकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया। पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है। आरोपी के भाजपा नेताओं से कनेक्शन को लेकर सपा ने भी निशाना साधा है। आरोपी पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है।

मृतक छात्रा के घरवालों ने कहा कि जैसे हमारी बेटी तड़प-तड़प कर मरी है, वैसे ही आरोपी भी तड़पे। उसके घर पर बुलडोजर चले। उसे फांसी की सजा दी जाए, जिससे वो भी तड़पे। ऐसी कार्रवाई हो कि कोई अपराधी किसी बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत न कर सके।

आगरा से 30 किमी दूर गांव, पुलिस तैनात

आगरा शहर से करीब 30 किमी दूर खंदौली थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर मृतका का गांव है। सड़क किनारे गए गली में घुसते ही घर है। बुधवार शाम को दैनिक भास्कर की टीम छात्रा के घर पहुंची। गली में अंधेरा था। घर के पास दो पुलिसकर्मी बैठे थे। छात्रा की मां बेटी को याद कर रो रही थीं। उनकी आंखों के आंसू सूख चुके थे। गांव की महिलाएं उन्हें हिम्मत रखने का दिलासा दे रही थीं। मां का कहना था कि बेटी के जाने से घर की रौनक चली गई। अब तो बस बेटी को न्याय मिलना चाहिए।

‘बेटी IPS बनना चाहती थी’

पिता ने भरे हुए गले से कहा कि जिस तरह से मेरी बेटी तड़पी है, अब तो बस यही चाहत है कि आरोपी भी तड़पे। बेटी तो चली गई, उसके सपने अधूरे रह गए। वो आईपीएस बनना चाहती थी। लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए फोन लिया था। गांव के सबसे अच्छे स्कूल में दाखिला कराया था। अब बेटी को न्याय दिलाने के लिए वो अंत तक लड़ाई लडे़ंगे। पिता का कहना था कि यूपी में योगी अपराधियों पर बुलडोजर चलवा रहे हैं। ऐसे में उनसे गुहार है कि वो बेटी को न्याय दिलवाएं। आरोपी के घर पर बुलडोजर चले, उसे फांसी हो। वो भी वैसे ही तड़पे, जैसे मेरी बेटी तड़पी थी।

अक्सर गांव के बाहर खड़ी रहती थी आरोपी की गाड़ी

छात्रा की सुसाइड को लेकर गांव वाले कैमरे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए। मगर, उन्होंने बताया कि अक्सर आरोपी छात्रा के गली के बाहर ही अपनी खड़ी में बैठा दिखता था। घंटों उसकी गाड़ी खड़ी रहती थी। उस समय किसी को उस पर शक नहीं हुआ। वो पास के गांव का था। राजनीति से वास्ता था तो ऐसे में लगता था कि वो अपने काम से आया होगा। मगर, अब हकीकत सामने आने के बाद गांव वाले भी सकते में है।

ये भी पढ़ें: Agra: हैवानियत की हदें पार, दोस्त के पिता ने किया रेप, पीड़ित ने लगाई फांसी