पुलिस की बड़ी सफलता, 70 लाख कीमत की चंदन की लकड़ी, 59 लाख की स्मैक, अवैध हथियार सहित नौ गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र
Action of Barabanki Police: बाराबंकी एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम सर्विलांस और नगर कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लगभग 70 लाख रुपये की सीएमओ आवास से चोरी हुई चंदन की लकड़ी 59 लाख रुपए की अवैध स्मैक और अन्य सामान बरामद किया है।
मामला बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां पर कुछ समय पहले सीएमओ आवास से कीमती चंदन की लकड़ी गायब हो गई थी । एसपी के निर्देश पर स्वाट टीम सर्विलांस सेल और नगर कोतवाली पुलिस मामले के खुलासे में लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर नगर कोतवाली के ओबरी जंगल से चोरी और डकैती की योजना बना रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। और यह घुमंतू अपराधी गैंग के हैं। जो कि घूम-घूम कर रेकी कर चोरी और डकैती की योजना बनाते हैं. घटनाओं को अंजाम देते हैं। पूछताछ पर इन्होंने सीएमओ ऑफिस से चंदन की बेशकीमती लकड़ी चुराने की बात स्वीकार की और पुलिस ने उनके पास से 70 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी 59 लाख रुपए की स्मैक और कुछ मकानों में चोरी हुए जेवरात, चांदी की सिल्ली बरामद की। साथ ही साथ पुलिस ने इनके पास से तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, 3 चाकू, डंडे, आरी और अन्य वस्तुएं बरामद कीं।
बाराबंकी पुलिस ने जब मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने इस प्रकार की घुमंतू अपराधी गैंग की पुष्टि की है। जो बाहर जाकर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अरकश, अजय कुमार, जलबाज खिलवर ,संजू अलवर, अर्जुन जरकश और एक अन्य नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेज दिया है।
रिपोर्टः आलोक श्रीवास्तव, संवाददाता, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें : दूसरे समुदाय के दो लोगों पर मंदिर परिसर में पेशाब करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप