UP: श्रावस्ती में घर के बाहर बैठे चार लोगों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत

Accident in Shravasti
Accident in Shravasti: श्रावास्ती में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. वहीं दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. ख़बर जिले के थाना हरदत नगर गिरंट क्षेत्र के गिरंट कस्बे की है। जहां पर देर रात करीब 10:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार घर के बाहर अपने दरवाजे के पास बैठे चार लोगों को रौंदते हुए करीब सौ मीटर दूर जा कर पलट गई। इस दुर्घटना में कस्बे की ही चार लोग मुसाहिब अली, राशिद अहमद, निजामुद्दीन और एक मौलाना चपेट में आ गए. बताया गया कि ये सभी लोग घर के बाहर बैठकर आपस में कुछ बातें कर रहे थे। तभी बदला चौराहा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार सभी लोगों को रौंदते हुए चली गई। जिससे सभी चारों लोग गंभीर रूप घायल हो गए।
इस घटना से कस्बे में अफरातफऱी मच गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को निजी वाहन से बहराइच ले जाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां पर मुसाहिब अली और निजामुद्दीन की मौत हो गई। जबकि डॉक्टरों ने दो अन्य घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।
वहीं पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे कस्बे में मातम पसरा है। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: विनोद कुमार पाण्डेय, संवाददाता, श्रावस्ती, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में ओवैसी की हुंकार, अमित शाह ने किया पलटवार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप