क्राइमराज्य

Madhya Pradesh में जमीनी विवाद के चलते 2 महिलाओं की हत्या, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्थित बरबसपुर गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर जमीन से रास्ता न देने के विवाद पर एक युवक ने दो महिलाओं की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। यहां तक कि बीच बचाव करने आए परिवार के दो सदस्यों पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह घटना ग्राम बरबसपुर थाना भालूमाड़ा की है। जहां छोटन रजक व विजय प्रजापति के परिवार के बीच जमीन से रास्ता देने को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो जाता था, लेकिन दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहता था।

आज सुबह फिर दोनों परिवार के बीच रास्ते को लेकर झगड़ा होने लगा। इस बीच गुस्से में आकर छोटन रजक ने कुल्हाड़ी निकालकर विजय पर हमला कर दिया। विजय पर हमला होते देख उसकी पत्नी जानकी और मां पहाराबाई व चाचा नरेश प्रजापति मौके पहुंच गए लेकिन छोटन रजक ने तीनों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, हमले में विजय की पत्नी जानकी व मां पहारा बाई के सिर पर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नरेश खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा। हमला होते देख गांव में सनसनी फैल गई, इस बीच छोटन रजक परिवार सहित घर से भाग गया।

घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणजन एकत्र हो गए, जिन्होंने दोनों महिलाओं के शवों को स्टेट हाइवे पर रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया। 6 घंटे तक प्रदर्शन किए जाने के बाद जब पुलिस ने  कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़े: UP: DCDF के नवनिर्वाचित चेयरमैन का बयान, कहा- कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

Related Articles

Back to top button